गैजेट डेस्क. फोल्डेबल फोन अपनी फ्लेक्सिबल स्क्रीन को लेकर काफी चर्चा में हैं। मोटोरोला, सैमसंग और हुवावे अपने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन बाजार में उतार चुकी हैं। हाल ही में टीसीएल ने भी अपने फ्लेक्सिबल स्क्रीन वाले दो मॉडल पेश किए, जिसमें ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड और रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट शामिल हैं। दोनों ही अपने लुक्स और डिजाइन कि वजह से सुर्खियों में हैं। ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड अंग्रेजी के Z लेटर की तरह दो बार फोल्ड होता है वहीं रोलेबल डिस्प्ले कॉन्सेप्ट देखने में रेगुलर स्मार्टफोन की तरह लगता है लेकिन अपने रोलेबल मैकेनिज्म की बदौलत स्क्रीन का कुछ हिस्सा अपने अंदर छिपा लेता है। कंपनी का कहना है कि यह रोलेबल डिस्प्ले मैकेनिज्म से फोन के स्क्रीन पर पड़ने वाली क्रिज (निशान) बिल्कुल भी नहीं दिखता। इन दोनों मॉडल को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में पेश किया जाना था लेकिन इवेंट कैंसिल होने की वजह से फिलहाल इनकी लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी गई है। कंपनी ने इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TCL concept smartphone| TCL Showcases Tri-Fold Foldable and Rollable Display Concept Phones know Updates On Price in India, Full specifications and Features


https://ift.tt/3cHGSkQ

Post a Comment

Previous Post Next Post