गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपनी बजट स्मार्टफोन केमॉन 15 लॉन्च किया। फोन की कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में न सिर्फ दिन में क्लियर फोटोग्राफी की जा सकेगी बल्कि रात के समय या कम रोशनी में भी इससे अच्छे शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, यह भी एआई बेस्ड है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। अनबॉक्सिंग वीडियो में देखें फोन के फीचर्स और बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज...

एक्सेसरीज और ऑफर्स

  • फोन के साथ बॉक्स में वारंटी कार्ड, 5 वॉट चार्जर, सिलिकॉन बैक कवर, माइक्रो यूएसबी केबल, सिम इजेक्टर टूल मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से टेक्नो केमॉन 15 पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर 12+1 महीने के वारंटी भी मिलेगी।

डिजाइन और डिस्प्ले

  • फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।
  • फोन के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलती है जिसमें दो नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर की दी गई है। नीचे की ओर माइक, स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।


कैमरा और बैटरी

  • फोन में एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और क्यूवीजीए लेंस भी मिलता है। रियर कैमरा एआई कैम, एआई एचडीआर सुपर नाइट शॉट, ब्यूटी, एआर मोड, बोकेह, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • फोन में 16 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा है। इसमें सुपर नाइट, एआई एचडीआर, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, एआर मोड मिल जाते हैं। खातबात यह है कि दोनों कैमरों से एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। रात में या कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश सेटअप और फ्रंट कैमरा के साथ डुअल फ्लैश मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन इसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 5 वॉट का नॉर्मल चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी और सेंसर

  • इसमें 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस सपोर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर (बैक पैनल पर), एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Camon 15 Price | Tecno Camon 15 unboxing priced at 9999 rupees having 48MP AI quad rear camera; Available in 3 colour options


https://ift.tt/3aH0Fir

Post a Comment

Previous Post Next Post