गैजेट डेस्क. हरमानो कंपनी ने नया ब्लूटूथ नेकबैंड एयर फ्लेक्स प्रो लॉन्च किया है। ये फोल्डेबल नेकबैंड है। ये हाई डेफिनेशन साउंड क्वालिटी और बास के साथ आता है। इसे IPX6 रेटिंग दी गई है, जो इसे स्वेटप्रूफ बनाती हैं। यानी वर्कआउट, रनिंग के वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,795 रुपए है। कंपनी इस नेकबैंड पर एक साल की वारंटी भी दे रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

हरमानो एयर फ्लेक्स प्रो के स्पेसिफिकेशन

इस नेकबैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया है। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 80mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग के बाद इससे 10 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 120 घंटे का है। इसमें नॉइस कैंसलेशन फीचर दिया है। इसकी रेंज 10 मीटर तक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harmano Launched Foldable TWS Bluetooth Neckband Air Flex Pro with Noise Cancellation and Signal Enhancement


https://ift.tt/2v8AaDz

Post a Comment

Previous Post Next Post